खरसावां (प्रतिनिधि) प्रखंड क्षेत्र धीरे- धीरे नकली विदेशी ब्रांडेड शराब बनाने का हब बनता जा रहा है. जमशेदपुर के नकली ब्रांडेड विदेशी शराब माफिया इन दिनों खरसावां में सक्रिय है. उनकी सक्रियता से खरसावां में नकली ब्रांडेड विदेशी शराब का कारोबार फल फुल रहा है. जिससे सरकार को लाखों के राजस्व को नुकसान हो रहा है.
वहीं नकली विदेशी शराब माफिया की चांदी कट रही है, जबकि आबकरी विभाग और स्थानीय पुलिस मौन है. आबकारी विभाग सरायकेला द्वारा लगभग 45 दिनों पूर्व खरसावां थाना क्षेत्र के दलाईकेला गांव में छापामारी कर मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया गया था. विभाग के छापामारी में 80 लीटर नकली ब्रांडेड विदेशी शराब बरामद किया गया था. जिसमें जमशेदपुर के सोनारी निवासी सह नकली विदेशी शराब माफिया सतीश कुमार के नाम पर आबकरी विभाग ने मामला दर्ज कराया था. आज भी शराब माफिया सतीश कुमार फरारी काट रहे है.
मामला दर्ज होने के बावजूद नकली विदेशी शराब माफिया खरसावां में सक्रिय रहकर खरसावां के हरिभंजा, रिडिंग, पतपत, पदमपुर, दलाईकेला और कुचाई के लेप्सो क्षेत्र में से किसी एक जगह नकली मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री चला रहा है. जिसके कारण धीेरे- धीेरे खरसावां नकली विदेशी ब्रांडेड शराब का हब बनता जा रहा है. आबकारी और पुलिस विभाग के संरक्षण में खरसावां में इन दिनों बेखौफ अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है.
कुटीर उद्योग के रूप में फल फूल रहा अवैध शराब कारोबार
पुलिस व आबकारी विभाग के भेदियों की मदद से यह कारोबार लघु उद्योग के रूप में फल- फूल रहा है. अफसरों की लगातार छापेमारी के बाद भी चिन्हित बस्तियों में कच्ची शराब कारोबार बदस्तूर जारी है. केमिकल से तैयार शराब के साथ ही दूसरे प्रांतों के शराब के कारोबार का नेटवर्क तोड़ने में जिम्मेदार नाकाम हैं. पिछले एक साल से नकली अवैध शराब कारोबार बड़े पैमाने पर फल- फूल रहा है.
गांवों में बिक रही अवैध देशी- विदेशी शराब
आदिवासी बहुुल क्षेत्र खरसावां से लगे गांवों में अवैध देशी- विदेशी शराब गली चौराहों पर पान दुकान, किराना दुकान और ढाबों पर खुलेआम बेची जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री से ग्रामीण क्षेत्रों का माहौल खराब हो रहा है. वहीं युवा पीढ़ी भी नशे की लत की आदी होती जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार खरसावां के हरिभंजा, रिडिंग, पतपत, पदमपुर, दलाईकेला और कुचाई के लेप्सो क्षेत्र जैसे दर्जनों ऐसे गांव हैं, जहां अवैध नकली विदेशी शराब का कारोबार बेरोकटोक जारी है. ग्रामीण क्षेत्र में शराब के कारण दिनोंदिन अपराधों में वृद्धि हो रही है. लोग हादसों का शिकार हो रहे है. साथ ही अवैध नकली विदेशी शराब आसानी से उपलब्ध हो जाने से भोले- भाले ग्रामीण युवा वर्ग शराब की लत में जकड़ता जा रहा है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अवैध नकली विदेशी शराब विक्रय पर कार्रवाई की मांग है.
नकली विदेशी शराब माफिया तलाश जारी: निर्भय सिन्हा
उत्पाद निरीक्षक निर्भय सिन्हा ने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा विगत 2 नवंबर 2022 को खरसावां थाना क्षेत्र के दलाईकेला गांव में छापामारी कर नकली मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया था. विभाग ने दलाईकेला में संचालित नकली मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री से 80 लीटर नकली ब्रांडेड विदेशी शराब बरामद किया गया था. नकली मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री के संचालक सतीश कुमार सहित कई लोगों पर मामला दर्ज किया गया. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. नकली शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगा.
Reporter for Industrial Area Adityapur