खरसावां/ Ajay Mahato सरायकेला प्रखंड के घोड़ालांग में जय मां पाउड़ी क्लब की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता एवं टुसू मेला का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया. शनिवार को फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई की धर्मपत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई शामिल हुईं. फुटबाॅल प्रतियोगिता का फाइनल मैच आर्यन स्पोर्टिंग व झारखंड एफसी चांडिल के बीच खेला गया, जिसमें 1- 0 गोल से आर्यन स्पोर्टिंग की टीम विजेता रही.
विजेता टीम को 60 हजार एवं उपविजेता रहे चांडिल की टीम को 45 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. वहीं तीसरे स्थान पर रहे चीता एफसी सरायकेला एवं चौथे स्थान पर रहे सियाडीह एफसी की टीम को 20- 20 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा मैन ऑफ द सिरीज़, मैन ऑफ़ द मैच, बेस्ट गोलकीपर को भी पुरस्कृत किया गया.
इस दौरान समाजसेवी बासंती गागराई ने कहा कि खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष भगत महतो, तारापदो साहु, संजय प्रधान, हीरालाल दास, अजय सामड, जन्नत हुसैन समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.