खरसावां (Ajay Mahato) प्रखंड के जोरडीहा पंचायत के जोजोपी फुटबॉल मैदान में पीएस एमसी की ओर से तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू हुई. जिसका उद्घाटन युवा कांग्रेस के झारखंड प्रदेश सचिव प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया. इसके बाद प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच श्याम ब्रदर्स बड़ाबाम्बो व रूगड़ी एफसी के बीच खेला गया.
इस दौरान श्री मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के लिए भी काफी अच्छे कार्य कर रही हैं. उन्होंने खिलाड़ियों से लक्ष्य निर्धारित कर खेलने की अपील की. इस प्रतियोगिता में कुल 48 टीमों ने हिस्सा लिया है. फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन 17 दिसंबर को होगी. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई शामिल होंगे. मौके पर बिजय नायक, बबलू पूर्ति, देवेन्द्र नायक, सत्यवान गागराई आदि उपस्थित थे.