खरसावां: प्रखंड सभागार में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्री रिविजन के तहत प्रखंड में चल रहे निर्वाचन संबंधी कार्यों की गुरुवार को समीक्षा बैठक की गयी. बीएलओ सुपरवाईजरों की बैठक में मुख्य रूप से जिला अपर आयुक्त संजय कुमार दास शामिल हुए. उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशों एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम में किये जाने वाले निर्वाचन संबंधी कार्य प्रगति की जानकारी ली.
एडीसी द्वारा सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा गया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान नए मतदाता पहचान पत्र के आवेदन, क्षतिग्रस्त मतदाता पहचान पत्र का प्रतिस्थापन एवं स्वच्छ एएसडी सूची के निर्माण कार्य का अनुश्रवण अवश्य करें. एडीसी ने हाउस टू हाउस सर्वे, ब्लैक एंड व्हाइट वोटर आईडी कार्ड, विदाउट एपिक कार्ड, फॉर्म 6/7/8 की संख्या तथा इसके निष्पादन, अब्सेंट शिफ्टेड तथा डेथ वोटर्स की संख्या तथा डाटा के आलोक में प्राप्त किए गए फॉर्म 7/8 की संख्या, लो वॉटिंग परसेंटेज वाले मतदान क्षेत्र में किए गए गतिविधियों के बारे में जानकारी लेते हुए हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन के दौरान छूटे हुए तथा नए मतदाताओं का नाम जोड़ने हेतू फॉर्म छः प्राप्त करने, मृत तथा शिफ्टेड मतदाताओं के नाम हटाने हेतू आवश्यकतानुसार फॉर्म 7/8 प्राप्त करने, 18- 19 वर्ष के नए मतदाताओं के प्राप्त आवेदनों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित करने, 100 या उससे अधिक आयु के मतदाताओं का डोर टू डोर वेरिफिकेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
इस दौरान एडीसी ने प्राप्त सभी आवेदनों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित करने, अनप्रोसैस्ड आवेदनों की समीक्षा कर उस पर अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस दौरान श्री दास ने कहा निर्वाचन संबंधित कार्यों का प्रखंड स्तर पर विस्तृत समीक्षा करते हुए बीएलओ तथा बीएलओ सुपरवाइजर की जवाबदेही तय कर लंबित कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बैठक में एडीसी नें लोकसभा चुनाव में कम वोटिंग परसेंटेज वाले मतदान केन्द्रो का निरिक्षण करने, उन क्षेत्रो के लिए विशेष कार्य योजना के तहत सभी छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने तथा लोगों को मतदान के महत्वता की जानकारी देते हुए मतदान के प्रति प्रेरित करने के निर्देश दिए. इस बैठक में अंचल अधिकारी शीला उरांव, बीएलओ सुपरवाइजर सोमचांद मुर्मू, दीपक उरांव, विकास कुमार दरोगा, सुनील बानसिंह, राजेन्द्र साडिल, लक्ष्मण माझी, इद्रकुण्डू मोदक, शिवच रण हांसदा, मास्टर ट्रेनर पेमेन्द्र कुमा पति, मिलन कुमार महतो सहित सभी बीएसओ उपस्थित थे.