खरसावां: समाज सेवी सह शिक्षक आलोक दास ने स्थानीय जनप्रतिनिधि और नेताओ के कार्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार की बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल के हालात दिनोंदिन बदतर होते जा रहे हैं. प्रत्येक वर्ष गर्मी और बारिश के मौसम में बिजली कटौती की समस्या, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारी ड्यूटी नही करते, रात के वक्त एक भी स्टाफ अस्पताल में नही रहते और मेडिसिन भी जनता को मुहैया नहीं हो पाती. वहीं विद्यालय के समय विद्यालय के बच्चो को बाहर घूमते- फिरते देखा जाता है. पेयजल तो इतना गंदा है जो पीने योग भी नही है. कभी फिल्टर नहीं होता है तो फिर क्या विकास हुआ है ?
उन्होंने कहा कि इन सारी मूलभूत समस्याओं का खरसावां में आज तक सामाधन नहीं हो पाया है, जबकि इन सारी समस्याओं से स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नेताओं को अवगत कराया जा चुका है. जिसके चलते आम जनता, गरीब, दलित- आदिवासी और विद्यार्थियो के जीवन में काफी समस्या उत्पन्न हो रहे है. अगर इन सारी मूलभूत सुविधाओं का निराकरण समय रहते नही हुआ तो बहुत जल्द स्थानीय जनता द्वारा शांति पूर्वक धारणा- प्रदर्शन की जाएगी. श्री दास ने आग्रह करते हुए सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से कहा कि एयर कंडीशन रूम से बाहर आकर फील्ड में बिना सूचना के कभी- कभी दौरा करें तभी पता चलेगा कि जनता कितनी समस्याओं से जूझ रही है.