खरसावां/ Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत आमदा ओपी के बाजार परिसर में एसआईएस सिक्योरिटी लिमिटेड के द्वारा भर्ती कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र से 100 जवानों ने रजिस्ट्रेशन कराया. जिसमें 50 जवानों का चयन किया गया. जिसमें सभी चयनित उम्मीदवारों को हाथों- हाथ जॉइनिंग लेटर दिया गया.
इस दौरान डिप्टी कमांडेंट अरूण यादव ने कहा कि सभी चयनित उम्मीदवारों को क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र सरायकेला के कोलावीरा में एक महीना का प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद सीधे सरकारी एवं गैर सरकारी जगह पर जवानों को तैनात किया जाएगा. जिसमें जवानों को परमानेंट 65 वर्षों तक के लिए नौकरी दिया गया. श्री यादव ने कहा कि एसआईएस सिक्योरिटी लिमिटेड के द्वारा ट्रैनिंग ओर पोस्टिंग के दरमियान मैष की सुविधा एवं मेडिकल आदि की सुविधा दिए जाएंगे.