खरसावां: साल दर साल बढ़ते अफीम की गैर कानूनी खेती के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में है. नशे के गैर कानूनी खेती के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को सरायकेला- खरसावां जिला के खरसावां थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती नक्सल सीमावर्ती क्षेत्र के वन भूमि में मौत के सौदागरों द्वारा की गई अफीम तथा गांजा की खेती के विरुद्ध खरसावां, सीनी व आमदा की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया.
पुलिस ने नशे की खेती के खिलाफ अभियान चलाकर करीब 10 एकड़ में की गई अफीम की फसल को नष्ट किया. खरसावां थाना प्रभारी पिन्टु मेहता, सीनी ओपी प्रभारी आलोक रंजन चैधरी एवं खरसावां के आमदा ओपी प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने खरसावां के सुदूरवर्ती नक्सल क्षेत्र में रायजामा, काडेरकुटी, कैटरगोरा, जोजोबेटा, सकाराडीह के जंगल- झाड़ी क्षेत्र में किए गए अफीम की खेती नष्ट की.
इस पर खरसावां थाना प्रभारी पिन्टु मेहता ने बताया कि पुलिस को इन क्षेत्रों में गैर कानूनी रूप से अफीम की खेती किए जाने की सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन करने के बाद पुलिस ने अफीम की खेती के विरृद्ध अभियान चलाया. बुधवार को चलाए गए अभियान में खरसावां थाना प्रभारी पिन्टु मेहता, सीनी ओपी प्रभारी आलोक रंजन चैधरी एवं खरसावां के आमदा ओपी प्रभारी अमित कुमार के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे. उन्होंने बताया कि अफीम की खेती करने वाले और इसको संरक्षण देने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. सभी दोषियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. श्री मेहता ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
video
Reporter for Industrial Area Adityapur