खरसावां: प्रखंड के सिमला पंचायत के बोनडीह फुटबॉल मैदान में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” शिविर लगाकर झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित करने का प्रयास किया है. वहीं लाभूकों से आवेदन भी लिया गया. कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन दीप प्रज्वलित कर खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी, मुखिया विशुलाल मांझी ने किया.
मौके पर श्री गागराई ने आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम को बेहद ही सफल बताते हुए कहा कि यह झारखंड सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के जरिए गांव- गांव सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंच रही है और लोगों की समस्याओं का समाधान हो रहा है. हर वर्ग और तबके की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजना बनाई गयी है. यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के माध्यम से सभी बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिया जा रहा है. किसानों- पशुपालकों और मजदूरों के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना और फूलो- झानो जल संवर्धन योजना समेत अनेकों योजनाएं चल रही है. उन्होंने कहा कि राज्य की बच्चियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार कृत संकल्पित है. किसी भी कीमत पर बच्चियों की पढ़ाई से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. बच्चियां अपनी पढ़ाई नहीं छोड़े, इसके लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत एक परिवार में जितनी भी बच्चियां होंगी उसे इसका लाभ मिलेगा.
श्री बोदरा ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना पहुचाने का लक्ष्य है. इसके लिए सरकार आपके द्वार पर आई है. वहीं डीडीसी ने कहा कि सरकार किसान, बुजुर्ग, युवा वर्ग, छात्र- छात्राए सभी को कुछ ना कुछ देने के लिए प्रयासरत है. इस दौरान जेएसएलपीएस के तहत 17 महिला समूहों में 31 लाख, 90 हजार का चेक वितरण किया. जेएसएलपीएस के तहत 8 सखी मंडल को संवद्रन बैक लिंकेज के तहत 28 लाख का चेक दिया गया. तीन महिला को चक्रीय निधि के तहत 90 हजार का चेक, 6 सखी मंडल को सामुदायिक निवेश कोष से 3 लाख का चेक, 7 लाभूक में धोती- साडी व लूगी का वितरण, दो लाभुकों में 50- 50 हजार के तहत मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, 6 लाभुकों में सावित्रीबाई फले किशोरी समृद्वि योजना का स्वीकृति पत्र, 3 छात्र- छात्राओं में साईकिल के लिए चेक, 6 छात्र- छात्राओं में जाति प्रमाण पत्र का वितरण, 3 लाभुकों में बिरसा सिचाई कूप, सहित सर्वजन पेंशन योजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया. इस दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय द्वारा बच्चों का अन्नप्राशन और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कराई गई. इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला डीडीसी प्रवीन कुमार गागराई, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ प्रधान माझी, जिप कालीचरण बानरा, मुखिया विशुलाल मांझी, पंसस विमल पुष्टि, बीच सूत्री के अध्यक्ष अजय कुमार सामड सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.