खरसावां: सोमवार को बुरूडीह गांव में श्री झारखंड सीमेंट प्लाट के श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के सौजन्य से कॉर्पोरेट सामाजिक उतरदायित्व (CSR) के तहत कंप्यूटर, सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के साथ अंग्रेजी कोचिग सेंटर और पुस्तकालय खोला गया. जिसका विधिवत उदघाटन उपायुक्त अरवा राजकमल ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर किया.
इस प्रशिक्षण केन्द्र में खरसावां क्षेत्र के 180 छात्र- छात्राएं एवं महिलाएं कंप्यूटर चलाने, अग्रेजी सीखने, सिलाई सीखने और पुस्तकालय का लाभ उठायेगे. इसके अलावे पहले से सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके चार बालिकाओं को सम्मानित किया गया.
वहीं उपायुक्त ने प्रशिक्षण ले रहे बच्चों एवं महिलाओं से मुलाकात कर कंप्यूटर ज्ञान, अंग्रेजी ज्ञान के साथ सिलाई के माध्यम से स्वरोजगार के साथ जुड़ने का अवसर कैसे प्राप्त करे, इस पर चर्चा कर उनका कॉन्फिडेंस लेबल बढ़ाया.
video
मौके पर श्री राजकमल ने कहा कि श्री सीमेंट कंपनी का सहयोग हमेशा मिलता रहा है. उनका यह प्रयास मील का पत्थर साबित होगा. ऐसा कोई भी काम नहीं है जो कंप्यूटर के बिना किया जाता हो. इसलिए आज किसी भी ऑफिस में छोटे से कलर्क के पद के लिए भी कंप्यूटर की जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है. तकनिकी के साथ मशीनी संसार में भी कंप्यूटर का बड़ा महत्व है. आधुनिक ट्रेनों के चलने में, मशीनो में, जेट प्लेन की उड़ान, बैंकों में व्यापार आदि को सम्भालना कंप्यूटर से ही संभव हो पाया है.
उन्होंने कहा कि उद्योगो में कंप्यूटर के उपयोग ने विशेष क्रांति पैदा की है, जिससे औद्योगिक क्षेत्र का चेहरा ही बदल गया है. पहले किसी भी ऑफिस में बहुत बड़ी समस्या फाइलों के भंडारण की होती थी, जो कि कंप्यूटर के आने के बाद लगभग ख़त्म ही हो गई है. आज कंप्यूटर भंडारण और डेटा प्रबंधन के लिए सबसे बढ़िया साधन है.
उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे जो इंग्लिश नहीं समझते, इंग्लिश बोल नहीं पाते हैं, उन्हें कॉन्फिडेंस नहीं होता है. उन्हें आगे चलकर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन बच्चों में कॉन्फिडेंस बढ़ाना जरूरी है. इंग्लिश बोलने वाले बच्चों को बिना हिचकिचाहट के इंग्लिश बोलने के लिए प्रेरित किया. ताकि धीरे- धीेरे अग्रेजी बोलते- बोलते उनमें अग्रेजी में बात करने की आदत बने. साथ ही बोलते- बोलते अग्रेजी बोलने में सुधार आए.
वहीं उपायुक्त ने कहा कि महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपना व्यवसाय खुद कर सकती है. उनको रूपयों के लिए किसी के आगे हाथ नही फैलाना पड़ेगा. वे पूरी मजबूती के साथ परिवार का पालन- पोषण कर सकती है और आत्मनिर्भर बन सकती हैं. प्रशासन द्वारा सहयोग का भरोसा दिलाते हुए महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण से अटैच करने का निर्देश देते हुए उन्होने कहा कि जो महिलाए नौकरी करने की इक्षा रखती है. उन्हे कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से आगे बढ़ाया जाएगा.
बाईट
अरवा राजकमल (उपायुक्त)
वहीं श्री झारखंड सीमेंट प्लाट के यूनिट हेड सरबेश्वर मोहंती ने कॉर्पोरेट सामाजिक उतरदायित्व के तहत कंपनी द्वारा किए गए सामाजिक कार्य एवं उपलब्धियों को रखते हुए कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ, पेयजल, बिजली के साथ- साथ खेल को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है. खरसावां शहीद पार्क के रखरखाव करने की जिम्मेदारी भी उठाई जा रही है. उन्होने कहा कि आगे भी इंग्लिश मीडियम के स्कूल खोलने, बरूडीह सडक का जीर्णोद्धार करवाने, सोलर लाईट लगाने सहित कई उदेश्य को रखा.
इस दौरान मुख्य रूप से श्री झारखंड सीमेंट प्लाट के यूनिट हेड सरबेश्वर मोहंती, टेक्निकल हेड अशोक कुमार, प्रबंधक बृजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, बीडीओ गौतम कुमार, डीईओ रवि कुमार, यशवंत कुमार, सौरभ कुमार, दीपक रंजन मुंडा, बद्रीनाथ डे, सहित ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग उपस्थित थे.