सरायकेला: खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आदिवासी हो समाज महासभा के तत्वाधान में युवा महासभा और सेवानिवृत संगठन की टीम 150 से अधिक बाईक रैली के माध्यम से खरसावां पहंचा. सुबह सात बजे हरिगुटू ,चाईबासा स्थित महासभा कला एवं संस्कृति भवन परिसर के देशाऊली में महासभा के सांस्कृतिक सचिव सतीश सामड के द्वारा बोंगा-बुरू सम्पन्न कर बाईक रैली प्रस्थान हुआ.
रैली कार्यक्रम में नोवामुण्डी, मझगांव, तांतनगर, चाईबासा, बड़बिल, चक्रधरपुर, गोईलकेरा, पान्ड्रासाली एवं अन्य जगहों से लोग जुड़ते चले गये. रैली महासभा भवन हरिगुटू से शुरू होकर तांबो चौक, सदर बाजार, सुपलसाई, बड़बिल, टोन्टो होते हुए खरसावां तसर फार्म ओफिस ग्राउंड के पास रूका. वहां से पैदल मार्च के रूप में खरसावां शहीद स्थल की ओर जत्था निकला और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया. शहीदों के सम्मान में नारा लगाया गया. इस कार्यक्रम में हो भाषा वारंगक्षिति लिपि के विद्यार्थीगण एवं शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम के माध्यम से आदिवासी हो समाज महासभा की ओर से “हो” भाषा साहित्य एवं उपन्यास के क्षेत्र में लेखन कार्य एवं समाज के उत्कृष्ट कार्य के लिए तिलक बारी को आजीवन उपलब्धि प्रमाण- पत्र देकर सम्मानित किया गया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बिहार विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर देवेन्द्रनाथ चांपिया, बुद्धिजीवी सुशील पुरती, महासभा के शिक्षा सचिव जवाहरलाल बंकिरा, कोषाध्यक्ष चैतन्य कुंकल, सेवानिवृत संगठन अध्यक्ष सुखलाल पुरती, बलभद्र मेलगंडी, सिदिऊ होनहागा, महासभा महासचिव यदुनाथ तियु, हरिचरण हाईबुरू, दिलदार पूरती, सिकंदर बिरूली, रामसिंह सवैंया सहित युवा महासभा, सेवानिवृत संगठन, हो राईटर्स एसोशिएन से काफी संख्या में लोग शामिल थे.