ख़ासावां: कुड़मी समाज खरसावां ईकाई के तत्वावधान में खरसावां एवं कुचाई के दोनों प्रखण्ड से समाज के लोग सैकड़ों की तादाद में एकत्रित होकर खरसावां चांदनी चौक से गोपाल मैदान बिष्टुपुर के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए.
रास्ते में शहीद निर्मल महतो चौक उकरी शहीद के प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण किया गया और गंतव्य स्थान के लिए सभी रवाना हुए. गौरतलब है कि भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एवं चुआड़ विद्रोह के महानायक वीर शहीद रघुनाथ महतो का 285 वीं जन्म जयंती के अवसर पर आज को गोपाल (रीगल) मैदान जमशेदपुर में आयोजित हो रहे विशाल महाजुटान को सफल बनाने एवं उसमें शामिल होने को लेकर यहां से एक रैली निकाली गई.
इस महाजुटान में मुख्य रूप से जयन्ती के दौरान झाड़खंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम में रहने वाले आदिवासी कुड़मियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने और संसद भवन में भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी चुआड़ विद्रोह के महानायक वीर शहीद रघुनाथ महतो की प्रतिमा स्थापित करने सहित अन्य मुद्दों पर विद्वज्जनों द्वारा विचार विमर्श करना है.
इस दौरान मुख्य रूप से महेश महतो, पंकज कुमार महतो, रमेश महतो, बबलु महतो, संध्या महतो, प्रीति महतो, नमिता महतो, चंचला महतो, अशोक पुनअरिआर, गुणधाम मुतरुआर, डॉ जगदीश महतो, कपुर महतो, दिलीप महतो, राजु महतो, लोकनाथ महतो, मनोज महतो, दीपक महतो, कैलाश महतो, महावीर महतो, चितरंजन महतो सहित काफी संख्या में समाज के लोग शामिल थे.