खरसावां: विधायक दशरथ गागराई ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा के तारांकित प्रश्नकाल में खरसावां शहीद पार्क को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल घोषित करने का मामला उठाते हुए कहा कि वर्ष 2022 में खरसावां शहीद पार्क को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल घोषित किया गया है. शहीद पार्क खरसावां को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए जिला पर्यटन संबंर्धन समिति सरायकेला- खरसावां के द्वारा 16.02 करोड़ रूपये की विस्तृत कार्य योजना विभाग को समर्पित किया है.
सरकार शहीद पार्क को विकसित करने के लिए विस्तृत कार्य योजना की स्वीकृति प्रदान करने का विचार रखती है. तो कब तक ? जिस पर पर्यटन कला संस्कृति एवं खेलकूद कार्य विभाग झारखंड सरकार के द्वारा कहा गया है, कि सरायकेला- खरसावां जिला से 16.2 करोड़ का प्राक्कलन प्राप्त हुआ है. उक्त प्राक्कलन की समीक्षा कर तकनीकी स्वीकृति हेतु झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड रांची को प्रेषित किया गया है. तकनीकी स्वीकृति प्राक्कलन प्राप्त होने पर बजट उपलब्धता के अनुरूप आवश्यक अग्रेसर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावे खूंटपानी अंचल के अंतर्गत आबरू गांव में सफेद पत्थर खनन हेतु मेसर्स केयूर सिन्हा को वर्ष 2009 में लीज आवंटित किया गया है. परंतु अब तक खनन कार्य प्रारंभ नहीं करने तथा मानसून सत्र के शून्यकाल में विधायक ने खरसावां प्रखंड के तेलाईडीह पंचायत के अंतर्गत जेनासाई गांव मे आजादी के 75 वें वर्ष में भी संपर्क सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. बारिश के दिनों में इस गांव का संपर्क अन्य जगह से टूट जाता है एवं लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई झेलनी पड़ती है. विधायक ने सदन के माध्यम से सरकार से मांग किया कि जेनासाई गांव में संपर्क पथ का निर्माण शीध्र कराया जाए.