खारसावां: स्थित गोंडपुर मैदान में सोमवार को शहीद किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया. अपने संबोधन में राज्यपाल ने इस तरह के आयोजनों को राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की, और कहा इससे जनजातीय समुदाय के लोगों में उन्नत कृषि के प्रति जागरुकता आएगी.
वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि जब से उन्हें कृषि मंत्रालय का प्रभार मिला है तब से लगातार वे राज्य के किसानों के खुशहाली के लिए सोच रहे हैं. यह किसान समागम उसी कड़ी का एक हिस्सा है. इसके माध्यम से यहां के किसान कृषि के क्षेत्र में हो रहे क्रांतिकारी बदलाव से अवगत होंगे और अपनी आय को दुगनी कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक पद्धति से खेती कर देश के दूसरे राज्यों के किसान तरक्की के नए आयाम लिख रहे हैं. झारखंड भौगोलिक दृष्टिकोण से इस मामले में काफी पिछड़ा हुआ है. भारत सरकार अपने निरंतर प्रयासों से यहां के किसानों के आय वृद्धि को लेकर योजनाएं बना रही है. इस दौरान कृषि से संबंधित कई स्टाल लगाए गए. जहां अतिथियों ने घूम- घूम कर सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया. वहीं किसानों के बीच कृषि उपकरणों का वितरण भी किया गया. मौके पर रांची के सांसद संजय सेठ, भाजपा नेत्री मीरा मुंडा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे.
Reporter for Industrial Area Adityapur