खरसावां Report By Ajay Kumar कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने खूंटी के सांसद काली चरण मुंडा के साथ शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सांसद काली चरण मुंडा ने कहा कि खरसावां गोलीकांड में आदिवासी रणबांकुरों ने जीवन की आहुति देकर इतिहास रचने का कार्य है.
उन्होंने कहा कि खरसावां के शहीद स्थल आज प्रेरणा स्थल बन गयी है. यहां पहुंच कर शहीदों के सपनों का झारखंड बनाने की प्रेरणा मिलती है. वहीं प्रखंड अध्यक्ष कोंदो कुंभकार ने कहा कि खरसावां शहीद बेदी में श्रद्धांजलि अर्पित कर जनहित में कार्य करने की प्रेरण मिलती है. यहां आने मात्र से ही नयी ऊर्जा मिलती है. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव छोटराय किस्कू, प्रखंड अध्यक्ष कोंदो कुंभकार, राज बागची, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रेमेंद्र मिश्रा, शंकर लोवादा, राहुल मुदी, धीरू महतो, बुधराज दिग्गी, फागू मुंडा, सकरी दोगों, कृष्णा सोय, कन्हैयालाल सामड, सौरव तांती, रामचन्द्र लोहार, अशीष बनर्जी, मानसिंह मुंडा, अशोक मुंडरी आदि शहीद बेदी पर पारंपरिक रुप से तेला डाला तथा पुष्प अर्पित किया.