खरसावां: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सरायकेला खरसावां के सौजन्य से रविवार को चांदनी चौक खरसावां में ग्रामीण पत्रकारिता, समस्याएं एवं समाधान विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन इस्पात मेल के संपादक सह प्रकाशक बृजभूषण सिंह, चमकता आईना के संपादक जयप्रकाश एवं हिंदुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयनम ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि पत्रकारिता सदा के लिए एक चुनौती का विषय रहा है. कई झंझावतें, कई संघर्षों का सामना कर एक सच्चा पत्रकार वही बन सकता है जो अग्नि पथ पर चलकर एवम उसमे तप कर मंजिल प्राप्त करता हो. उन्होंने कहा पत्रकारिता कोई व्यवसाय नहीं बल्कि एक समाज सेवा है. इस कार्य को वही सटीक ढंग से अंजाम दे सकता है जो चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है.
बड़ी संख्या में उपस्थित विभिन्न महाविद्यालयों के बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति एक पत्रकार है. जरूरत है कि वह विषयों को पहचाने और उस समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन और सरकार को रास्ता दिखाएं.
सुनें क्या कहा ब्रजभूषण सिंह ने
चमकता आईना के संपादक जयप्रकाश ने कहा कि आज विशेषकर ग्रामीण पत्रकारिता के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वह समाचार की पहचान कर सके. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के इस युग में हमें अच्छे बुरे की पहचान करने की जरुरत है. प्रिंट मीडिया तो इस मामले में सक्रिय रहता है, लेकिन सोशल मीडिया बिना किसी सबूत के समाचारों को वायरल करता है. जो अत्यधिक खतरनाक है. उन्होंने तमिलनाडु में घटी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा एक ऐसी बात को सोशल मीडिया में जमकर वायरल किया गया जिसका कोई अस्तित्व ही नहीं था. समारोह को वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयनम, राघवेन्द्र कुमार, मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, शचींद्र दाश, मोहम्मद रमजान, लखींद्र दास ने भी संबोधित किया.
इस कार्यक्रम में राजकीय उच्च विद्यालय खरसावां, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र खरसावां के छात्र- छात्राएं एवम लोक कला मंच के कलाकार उपस्थित थे.
video