खरसावां: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सरायकेला खरसावां के सौजन्य से झारखंड के शहीद विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, खरसावां मुखिया सुनिता तापे, विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव, समाजसेवी मनोज सोय ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस सेमिनार के माध्यम से शहीदों को याद किया गया. शहीदों के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया. साथ ही उनका जो सपना था उसे भी पूरा करने का संकल्प लिया गया. मौके पर श्री बोदरा ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी हमेशा प्रेरणा देती रहेगी. शहीदों के बलिदानों के देश को आजादी मिली. साथ ही अलग झारखंड राज्य का सपना पूरा हुआ.
उन्होंने कहा कि देश की आजादी से पहले और आजादी के बाद हमारे पूर्वजों ने अपनी कुर्बानी देकर हमें गौरवान्वित किया है. झारखंड के अमर शहीदों की वजह से हम आज खुले में सांस ले रहे हैं. हमें उन शहीदों के सपनों को साकार करना है.
वहीं श्री जामुदा ने कहा कि देश का शायद ही ऐसा कोई नागरिक हो जिसने “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा” का नारा न सुना हो. साथ ही इस नारे को देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम उसके कानों में न पड़ा हो. सुभाष चंद बोस ने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी. देश को अंग्रेजों से मुक्त कराने में उनके योगदान को भूलाया नहीं जा सकता है.
वही सुश्री तापे ने कहा कि शहीदों के सपनों को साकार करना हम सबकी जिम्मेदारी है. व्यक्ति की पहचान उसके कर्मों से होती है. शहीदों ने देश को आजाद कराने में अपना बलिदान दिया. यह देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा. इस सेमिनार को डीएसए सचिव मो0 दिलदार, विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंहदेव, समाजसेवी मनोज सोय, शिक्षिका उमा कुमारी, पिनाकी रंजन, रामलाल हेम्ब्रम आदि ने संबोधित किया.
कार्यक्रम में राजकीय कन्या मध्य विधालय खरसावां के बालिकाओं ने भव्य स्वागत नृत्य की प्रस्तृती दी. इस दौरान आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र खरसावां के छात्र, हो समाज के छात्र- छात्राए, लोक कला मंच के कलाकार व ग्रामीण उपस्थित थे.