खरसावां/ Ajay Mahato : सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां प्रखंड के कृषि तकनीकी सूचना केन्द्र आत्मा में सोमवार को विभिन्न क्लस्टर में शत प्रतिशत अनुदान पर चना बीज का वितरण किया गया. इस दौरान किसानों के बीच चना बीज का वितरण किया गया. बीज पाकर किसानों ने के चेहरे खिल उठे.
विज्ञापन
प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा एवं बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सामड ने वितरण किया. मौके पर प्रमुख मनेन्द्र जामुदा,बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सामड,गोविन्द हाईबुरू,खिरोद प्रमाणिक, बलभद्र महतो आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन