खरसावां : खरसावां के आदर्श मध्य विद्यालय में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस विज्ञान प्रदर्शनी में प्रखंड अंतर्गत 16 विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी के जरिये अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई. विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि खरसावां थाना प्रभारी पिंटु महथा, खरसावां मुखिया सुनिता तापे आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. वहीं प्रतिभागी छात्रों ने विज्ञान से संबधित मॉडल एवं प्रोजेक्ट बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई.
विज्ञान प्रदर्शनी में निर्णायक मंडली द्वारा कक्षा 6-8 के विज्ञान में आदर्श मध्य विधायल खरसावां, सामाजिक विज्ञान में मॉडल स्कूल खरसावां, कक्षा 9-10 के विज्ञान में उत्क्रमित उच्च विधालय कृष्णापुर, सामाजिक विज्ञान में प्रोजेक्ट उच्च विधालय खरसावां तथा कक्षा 11-12 के सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी में प्लस टू उच्च विधालय खरसावां अव्वल रहा.
इस दौरान मुख्य रूप से बीपीओ पंकज कुमार महतो, शिक्षक अब्दुल माजिद खान, निर्णायक मंडल के सदस्य शैलेस कुमार तिवारी, मनोज कुमार सिंह, मो0 नसीमुददीन, मुकेश कुमार सांड़गी, सुमन सथुआ, श्रवण कुमा महतो, आलोक कुमार, प्रताप मिश्रा, विप्लव कुमार पाणी, बंदना कुमारी, नृतन रानी, प्रशात प्रधान, तारिणी चन्द्र महतो, खितिज दास, सीआरपी सरोज मिश्रा, वैधनाथ मालाकार सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थें.
बच्चे प्रतिभा के बल पर वैज्ञानिक बन सके
प्रतिभागी छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी में अलग-अलग समूह में तरह-तरह के मॉडल व प्रोजेक्ट बनाकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. जहां विद्यार्थियों ने जलचक्र कार्य प्रारूप, चंद्रयान-3, जल का स्त्रोत, वॉटर पॉल्यूशन, मानव श्वसन चक्र, शॉपिंग मॉल, सोलर होम सिक्योरिटी अलार्म, वर्षा जल संचायन, मानव हदय, वाटर डियर पेस, ज्वालामुखी, इको फ्रेडली ट्रांसपोर्ट,सोलर चाजिंग स्टेशन, भारत का भौतिक विज्ञान, प्लॉट स्कोप, बायो गेस, सौरमंडल, प्रकाश कापरावर्तन, सोलर आधारित ऊर्जा एवं कृषि तकनीकी इत्यादि पर अपने मॉडल बनाए.
विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते अतिथितियों ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विज्ञान के नए आविष्कारों में रुझान बढ़ायें, ताकी छात्र अपनी प्रतिभा के बल पर वैज्ञानिक बन सके. इस संबंध में प्रखंड के बीआरपी पंकज कुमार महतो ने बताया कि प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रखंड के कक्षा 6-8, 9-10 एवं 11-12 के चयनित छात्रों ने हिस्सा लिया. इसमें प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में चयनित प्रथम स्थान पर आने वाले स्कूल के विद्यार्थीयों को जिला एवं राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल होने का मौका मिलेगा. साथ ही ज़िला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा साबित होने पर चयनित विद्यार्थीयों को राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए भेजा जाएगा.