खरसावां : खरसावां के ब्लू बेल्स इंग्लिश स्कूल परिसर में एनुएल प्राइज नाइट-2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जेवियर्स स्कूल बासाहातु के प्रिंसिपल फादर गुलशन कुजूर, खरसावां थाना प्रभारी पिंटु महथा, ब्लू बेल्स इंग्लिश स्कुल के प्रिंसिपल डोमनिक राज ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान सत्र 2021-22 में स्कूल में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी मेड़ल व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया. बच्चे पुरस्कार पा कर काफी खुश दिखे.
बच्चों का मनोबल बढाते हुए फादर गुलशन कुजूर ने कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अनुशासन के साथ लगन और मेहनत बहुत जरूरी है. असफलता से निराश नहीं होना है, बल्कि लगातार प्रयास से निश्चित रूप से सफलता मिलती है. हर बच्चे में अलग-अलग प्रतिभाएं होती हैं. जरूरत उनको मंच प्रदान करने की और उनकी प्रतिभाओं को आकार देने के लिए स्कूल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ अन्य विधाओं में भी बच्चों का विकास जरूरी है.
वहीं थाना प्रभारी पिंटू महथा ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन का कोई महत्व नहीं है. शिक्षा किसी भी वस्तु या परिस्थिति को आसानी से समझने, किसी भी तरह की समस्या से निपटने और जीवन भर विभिन्न आयामों में संतुलन बनाए रखने में मदद करती है. शिक्षा के बिना सामाजिक विकास, आर्थिक वृद्धि और तकनीकी उन्नति की कल्पना नहीं की जा सकती. बिना शिक्षा के जीवन लक्ष्य रहित और कठिन हो जाता है. डोमनिक राज ने कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी तरह की सफलता की कल्पना ही संभव नहीं है. लक्ष्य निर्धारित करें. जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य का भी निर्धारण जरूरी है. क्योंकि जब तक लक्ष्य का पता नहीं होगा तब तक सफलता का पता नहीं होगा. इसलिए पहले लक्ष्य का निर्धारण करें तब सफलता के लिए प्रयास आरंभ करें.
सत्र 2021-22 में ब्लू बेल्स इंग्लिश स्कूल आयोजित विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी मेड़ल व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया. नर्सरी के वार्षिक परीक्षा में देवाशीष सिंहदेव प्रथम कृष्णा सामद द्वितीय स्थान, लोअर केजी में अभिषेक गौतम व अराध्या दे, अपर केजी में सिद्वार्थ दे, राज महतो, स्टैडर्ड वन में आकाशा महतो, ओमश्री प्रधान, स्टैडर्ड टू में अंशु महतो, रनबीर महतो, स्टैडर्ड थ्री में अल्फीया खानम, विशाल मुंडा, स्टैडर्ड फोर में धीरज कुमार महतो, किष्णा आदित्य, स्टैडर्ड फाइव में विशाखा मंडल, सुभेन्द्ररा महतो, स्टैडर्ड सिक्स में सुरज महतो, सनत टुडू, स्टैडर्ड सेविन में बिदुर महतो, सुधीर महतो, स्टैडर्ड एट में अनीक दे, लक्ष्मी मंडल, स्टैडर्ड नाइन में संजीव महतो, कार्तिक मंडल तथा स्टैडर्ड टेन में पंकज महतो प्रथम एवं अजय कुमार राम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया.
जबकि जुनियर वर्ग के डिसिप्लिन में लिशा मंडल, स्वच्छता में फरहीन नाज एवं रेगुलेटरी दीपक सरदार तथा सीनियर वर्ग के डिसिप्लिन में खुशी सोय, स्वच्छता में नाफीया खान एवं रेगुलेटरी का पुरस्कार विपुल महतो को मिला. कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. बच्चों ने स्वागत गान के साथ साथ शास्त्रीय संगीत पर नृत्य पेश किया, जिसे लोगों ने खूब सराहा. इस दौरान मुख्य रूप से स्कुल के प्रिंसिपल डोमनिक राज, अनुप सिंहदेव, मुख्ता डे, मधुमिता पटनायक, देवाशीष साहु, शिशुपर महतो, पदमीनी कुमारी, काजल कुमारी, प्रतिमा कुमारी, देवाशीष मुखर्जी, जान चैहान, प्रणव कुमार पाणी, अल्का महान्ती, रानी प्रधान आदि शिक्षकगण व अभिभावक मौजुद थे.