खरसावां/ Ajay Kumar प्रखंड के जोरडीहा पंचायत अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ाबाम्बो में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन विद्यालय के समाजसेवी निरंजन नायक, निशुबाला मुदी व प्रधानाचार्य विनोद कैवर्त ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

विज्ञापन
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कैवर्त ने कहा कि अभिभावक सम्मेलन का उद्देश्य विद्यालय एवं अभिभावकों के बीच संवाद स्थापित कर भैया बहनों की बेहतरी के लिए कार्य करना है. वही बच्चों को विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से कैसे शिक्षा दी जा सकती है, इसके प्रति अभिभावकों को जागरूक करना था. साथ ही संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024 में उत्तरीण भैया बहनों को सम्मानित किया गया. मौके पर काफी संख्या में विद्यालय के छात्र- छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

विज्ञापन