खरसावां : खरसावां मध्य विद्यालय संतारी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रयोगशाला का आयोजन किया गया. महान विज्ञानी सर सीवी रमन को नमन किया गया. मौके पर गुरुकुल के निदेशक गजेंद्र नाथ चौहान ने छात्रों को विज्ञान के तहत की गई उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. बच्चों ने खेल-खेल में विज्ञान की गतिविधियों में भाग लिया. श्री चौहान ने कहा कि आप सोचो, उसको जानो यही विज्ञान है.
चारों तरफ मौजूद है विज्ञान
स्कूल के प्रभारी शिक्षक अगस्ती बेहरा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है. साथ ही वे विज्ञान की तरफ आकर्षित होते हैं. उन्होंने कहा कि विज्ञान हमारे चारों तरफ मौजूद है. नित्य नए नए आविष्कार हो रहे हैं. जो बच्चे विज्ञान पढ़ने में रुचि लेते हैं. उन्हें बाल वैज्ञानिक बनने का अवसर मिलता है. विज्ञान के प्रति बच्चों में उत्साह देखा जाता है. इस दौरान मुख्य रूप से अध्यापक वशिष्ठ महतो के अलावा बड़ी संख्या मे विद्यार्थी उपस्थित थे.