खरसावां: सोमवार को प्रखंड के विभिन्न चौक- चौराहों में सनातन दल द्वारा मिट्टी के घड़े बांटे गए. पारा चढ़ने के साथ ही गर्मी बढ़ती जा रही है. वहीं गर्मी के दस्तक देते ही देशी फ्रिज यानी मिट्टी के घड़े और सुराही आदि की मांग बढ़ गई है.
गरीब हो या अमीर सभी के बीच ठंडे पानी के लिए मिट्टी के मटके और सुराही की मांग बढ़ गई है. इसी को देखते हुए सनातन दल की टीम ने खरसावां के चांदनी चौक, खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप, पीएनबी बैंक, राजकीय प्लास टू उच्च विधालय खरसावां तथा चिलकू बजरंग बली मंदिर में मिट्टी के घड़े का वितरण किया गया.
मिट्टी का घड़ा वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से खरसावां प्रमुख मनेंद्र जामुदा, सांसद प्रतिनिधि शुशील षाड़ंगी, चिलकू पंचायत की मुखिया सबिता मुंडारी, नयन नायक संस्थापक कन्हैया कर्मकार, कोषाध्यक्ष रासबिहारी मंडल, शंभू मंडल, जितेंद्र कुमार, प्रखंड अध्यक्ष बंम्कर चौधरी, अभिषेक कारवां, प्रखंड उपाध्यक्ष विंजु सोनार, नगर महामंत्री कार्तिक राउत, आकाश आदि उपस्थित थे.