खरसावां: रविवार को खरसावां के काली मंदिर प्रागंण मे सनातन दल स्थापित करने को लेकर एक बैठक की गई. बैठक में विभिन्न गांव के लोगों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से सनातन दल के विभिन्न प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया.
मौके पर सनातन दल के संस्थापक देवाशीष नायक ने कहा कि यह संगठन आगे चलकर अपने धर्म का प्रचार- प्रसार करेगी. उन्होंने कहा कि सनातन दल का मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्येक घर से एक एक व्यक्ति को सनातन दल से जोडा जाएगा, ताकि प्रत्येक घर तक सनातन धर्म एवं विचारों को पहुंचाया जा सके. सनातन दल के माध्यम से प्रत्येक सदस्यों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा. इस दौरान सनातन दल का मुख्य समिति, महिला प्रकोष्ठ खरसावां, प्रखंड समिति एवं खरसावां नगर समिति का गठन किया गया.
सनातन दल का गठन करने के लिए सह संस्थापक के रूप में कपिलदेव महतो, कन्हैया कर्मकार, ममता पात्र का योगदान रहा. अनुपमा बैज को
खरसांवा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मनोनीत किया गया. उन्होंने कहा हमारे धर्म के लोग अपनी धर्म से अलग भटक रहे है. ग्रामीण क्षेत्रों में धर्म के बारे में जानकारी नहीं है. जिसके कारण धर्मांतरण हो रहा है. सनातन दल के मुख्य समिति पवन प्रधान अध्यक्ष, विवेक पुष्टि उपाध्यक्ष, प्रताप दे सचिव, रासबिहारी मंडल कोषाध्यक्ष, जितेंद्र कुमार सह सचिव, प्रतीक मिश्रा को सदस्य मनोनीत किया गया, जबकि अनुपमा बेज महिला प्रकोष्ठ खरसावां के अध्यक्ष, ममता साथवा उपाध्यक्ष, आरती पात्र सचिव, संतोषी गोप कोषाध्यक्ष, राधा साहू सह सचिव, निशा पात्र मीडिया प्रभारी, इंद्रानी देवी सह कोषाध्यक्ष, दीपा पात्र को सदस्य मनोनीत किया गया. वहीं बंम्कर चौधरी को प्रखंड समिति का अध्यक्ष, विंजु सोनार उपाध्यक्ष, मंजीत महतो
सचिव चुना गया. जबकि शुभम दास को खरसावां नगर समिति का अध्यक्ष, धर्मेश पात्र को उपाध्यक्ष, किशनकर चौधरी सचिव, तारक नायक कोषाध्यक्ष, रोहित तिवारी सह सचिव, कार्तिक राउत
महामंत्री, आकाश जैना मीडिया प्रभारी तथा आकाश पात्र,शुमभ पात्र को सदस्य मनोनीत किया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से सनातन दल के संस्थापक देवाशीष नायक, सह संस्थापक कपिल देव महतो, ममता पात्र, जितेंद्र प्रधान, अभिषेक कारवां इत्यादि उपस्थित थे.