खरसावां (प्रतिनिधि) मुखयालय में झारखंड सरकार के सहाय खेल योजना की तैयारी को लेकर एक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में आगामी 19 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रखंड स्तरीय सहाय खेल प्रतियोगिता की तैयारी की समक्षा की गई. साथ ही बताया गया कि खरसावां में प्रतियोगिता का उद्घाटन 19 जनवरी को फुटबॉल प्रतियोगिता के साथ होगा.
उक्त तिथि को फुटबॉल के बालक और बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगे. 20 जनवरी को फुटबॉल के साथ- साथ वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. जबकि 21 जनवरी को हॉकी और वॉलीबॉल के साथ- साथ एथलेटिक्स के 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद की प्रतिस्पर्धा भी आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता में वैसे खिलाडी भाग ले सकेगे. जिसकी आयु दिनांक 15 दिसम्बर 2021 को 14 से 19 वर्ष के बीच अर्थात जन्मतिथि 15 दिसम्बर 2002 से 15 दिसम्बर 2007 के बीच होना अनिवार्य है.
प्रत्येक खेल (फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, एथेलेटिक्स) में एक ग्राम पंचायत का एक टीम होगा. लेकिन किसी ग्राम पंचायत- वार्ड में टीम तैयार करने हेतु पर्याप्त खिलाड़ी न मिलने की स्थिति में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एक से अधिक ग्राम पंचायत- वार्ड को मिलाकर एक टीम तैयार कर सकते है. हॉकी एवं फुटबॉल टीम में खिलाड़ियों की संख्या 16- 16 होगी. वॉलीबॉल टीम में 8 तथा एथेलेटिक्स टीम में खिलाड़ियों की संख्या 12 खिलाड़ी भाग ले सकते है. खिलाड़ियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने पंचायत के मुखिया अथवा प्रधानाध्यापक के माध्यम से आयोजन स्थल तक पहुंचकर अपना नामांकन कराएं. नामांकन के लिए पासपोर्ट साइज फोटो आधार कार्ड एवं बैंक अकाउंट का डिटेल लेकर आना आवश्यक होगा. इस बैठक में डरएसए के सचिव मो. दिलदार, बीपीओ पंकज कुमार महतो, सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur