खरसावां (प्रतिनिधि) झारखंड सरकार की ओर से खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में गुरूवार को प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय सहाय खेल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. सहाय खेल प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन खरसावां विधायक दशरथ गागराई, प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबाॅल में किक कर किया.
सहाय खेल योजना के तहत खरसावां प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से बालक और बालिका वर्ग में फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल के साथ- साथ एथलेटिक्स के 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद की प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. मौके पर श्री गागराई ने प्रतियोगिता में भाग लेने पहुचे सभी खिलाडियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खरसावां के खिलाड़ी पूरे उत्साह के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे. जिला, प्रमंडल व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करे और विजय हासिल कर खरसावां का नाम रौशन करे.
उन्होने कहा कि कभी कभार कंप्यूटर पर फीफा गेम्स खेल लीजिए, लेकिन मैदान में भी जाकर वास्तविक खेल में अपना प्रदर्शन करें. युवाओ के प्रतिभा को निखारना झारखंड सरकार का उदेश्य है. वहीं श्री कुमार ने कहा कि खरसावां के युवाओं में काफी प्रतिभा है. खरसावां से कई अच्छे खिलाड़ी निकले हैं. शिक्षा की तरह खेलों पर सरकार की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जीवन में खेलों का बहुत महत्व है. आज के समय में खिलाडियों के लिए आगे बढ़ने के सुनहरे अवसर है. युवाओं को चाहिए कि वे अपनी खेल प्रतिभा को पहचाने और उसे निखारने के लिए कड़ी मेहनत करे और खेल के क्षेत्र में जिले का नाम नौशन करे.
इस सहाय खेल प्रतियोगिता में खरसावां, चिलकू, बुरूडीह, सिमला, बडाआमदा, कृष्णापुर, तेलाईडीह, दलाईकेला, बिटापुर, हरिभंजा, रीडिंग, बुरूडीह, जोरडीहा, जोजोडीह पंचायत के टीमों ने भाग लिया. सहाय खेल प्रतियोगिता के उदघाटन में खरसावां कस्तूरबा की बालिकाओं ने स्वागत गीत एवं लोक कला मंच के कलाकारों ने नुक्कड नाटक कर सरकारी की योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, बीडीओ गौतम कुमार, डीएसए सचिव मो. दिलदार, मुखिया सुनिता तापे, मुखिया सीनी गागराई, मुखिया रेशमी सोय, मुखिया सिद्वेश्वर जोकों, मुखिया बासमती माटीसोय, मुखिया विशुलाल मांझी, मुखिया नागेश्वरी हेम्ब्रम, प्रधार्य मंजू हेम्ब्रम, पिनाकी रंजन, प्रशिक्षक बलराम महतो, संजय सुंडी, दिकु हेम्ब्रम, विजय दिग्गी आदि उपस्थित थे.