सरायकेला- खरसावां पुलिस प्रशासन द्वारा खरसावां चांदनी चौक में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में यातायात के नियमों का पालन करे एवं जिम्मेदार नागरिक होने बने के लिए प्रेरित किया गया.
इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि जिंदगी बहुत छोटी होती है ये कब कहां खतम हो जाए हम नहीं जानते है. लेकिन खुद से अगर आप सुरक्षित रहना चाहते हैं. तो यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें. अक्सर लोग सड़क पर वाहन चलाते समय जल्दी के कारण यातायात के नियमों का पालन नहीं करते हैं और परिणाम ये होता है कि सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें यातायात के नियमों की कोई परवाह ही नहीं होती है या फिर वो जान कर भी अंजान बनते हैं.
उन्होने कहा कि वैसे तो उन्हें सब पता होता है फिर भी वो नियमों का पालन नहीं करते हैं. ऐसा नहीं है कि ये यातायात नियम ऐसे ही बने हैं या इससे सरकार और ट्रैफिक पुलिस वालों का कोई फायदा है. ये आपकी सेफ्टी के लिए ही बनाए गए हैं. ताकि आप सुरक्षित रहें. हमेशा गाड़ी को एक सामान्य गति में चलाना चाहिए. क्योंकि आंकड़े बताते हैं की सबसे ज्यादातर सड़क दुर्घटना तेज रफ्तार गाड़ी चलाने आ अनियंत्रित होने की वजह से ही होते हैं. गाड़ी को हमेशा सही रूट पर ही चलाएं. कभी भी गलत रास्ते पर उल्टा ना चलाए. इस दौरान दो पहिया वाहन पर हेलमेट न पहनने पर, सीट बेल्ट नही लगाने, दो पहिया वाहन पर ओवरलोडिंग करने, शराब पीकर गाड़ी चलाने, बिना लाईसेस वाहन चलाने, रेसिं्र और तेज गति गाड़ी चलाने पर चालान काटने के नियमों से अवगत कराया. इस दौरान खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिप कालीचरण बानरा, खरसावां थाना प्रभारी पिंटु मेहता, मो0 सलाम आदि ग्रामीण, वाहन चालक उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur