खरसावां: खरसावां नगर प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक सह झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के संगठन सचिव जन्मेजय साहू का बुधवार को निधन हो गया. स्वर्गीय साहू के निधन का समाचार सुनकर शिक्षक समाज में शोक की लहर दौड़ गई. बता दें, कि ब्रेन हेमरेज के पश्चात उन्हें प्राइम हॉस्पिटल कटक में भर्ती किया गया था. दो दिन पूर्व उनका मस्तिष्क का ऑपरेशन भी हुआ था. बुधवार लगभग 3:00 बजे इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. 54 वर्षीय स्वर्गीय साहू अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष विवेकानंद पंडा ने कहा कि शिक्षकों के प्रति समर्पित स्वर्गीय साहू के निधन से शिक्षक समाज को भारी क्षति हुई है. वे जीवन पर्यंत शिक्षकों के हित में कार्य करते रहे. उनके निधन पर शिक्षक संघ के जिला सचिव अब्दुल माजिद खान, उपाध्यक्ष उत्तम कुमार महतो एवं प्रवक्ता मोहम्मद दिलदार ने भी शोक प्रकट किया है. आज उनका पार्थिव शरीर कटक से खरसावां लाया जा रहा है. संभवत: कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-12th-round-counting सरायकेला: 12 वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चंपाई सोरेन झामुमो के गणेश महाली से 24655 मतों से आगे
- saraikela-11th-round-counting सरायकेला: 11 वें राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेएमएम के गणेश महाली से 24202 मतों से आगे
- saraikela-10th-round-counting सरायकेला: दसवें राउंड की समाप्ति के बाद, चंपाई सोरेन 28905 मतों से आगे
- saraikela-9th-round-counting सरायकेला: नौवें राउंड की गिनती समाप्त, चंपाई सोरेन 35493 मतों से आगे
- gaya-nda-candidate-victory गया: हमारी जीत इमामगंज की जनता की जीत: दीपा मांझी.
- Test
- saraikela-8th-round-counting सरायकेला: आठवें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 39105 मतों से आगे
- kharsawan-fourth-round-counting खरसावां: चौथे राउंड के बाद झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई 13466 मतों से आगे