खरसावां: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के तत्वावधान में बुधवार को खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलो झारखंड 2022- 23 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया है. प्रतियोगिता में एथेलेटिक्स, ऊंची कूद, गोला फेंक, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, जैबलिन फेक, हॉकी, तीरंदाजी, कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सैकडों की संख्या में छात्र- छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई.
इस प्रतियोगिता का उदघाटन खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार, खरसावां पंचायत की मुखिया सुनिता तापे, डीएसए के सचिव मोहम्मद दिलदार ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया.
मौके पर श्री कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की शिक्षा विभाग खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए खेलो झारखंड के तहत किक फॉर झारखंड का आयोजन कर रही है. खेल आयोजन का उद्देश्य विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति करना है. जैसे कि नवोदित प्रतिभा की पहचान करना और उनके कौशल को बढ़वा देना और स्कूलों में खेल गतिविधि को बढ़ावा देना. खेल जीवन में अनुशासन, नेतृत्व गुणवत्ता, टीम भावना, निर्णय लेने की क्षमता और छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा को विकसित करने में मदद करते हैं.
वहीं सुश्री तापे ने कहा कि खेलो झारखंड प्रतियागिता के आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्र के प्रतिभाशाली बच्चों को मंच प्रदान करना है. जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. उन्होंने खिलाडियों को बेहतर खेलकर क्षेत्र का नाम रौशन करने की शुभंकामनाए दी. इस दौरान बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन मैच में मॉडल स्कूल खरसावां के टीम को 4-0 से पराजित कर राजकीय प्लास टू उच्च विधालय खरसावां की टीम ने जीत का आगाज किया. इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ गौतम कुमार, मुखिया सुनिता तापे, डीएसए के सचिव मोहम्मद दिलदार, उपमुखिया सुशीला नायक, बीपीओ पंकज कुमार महतो, मंजू हेम्ब्रम, शकिल अहमद, शैलेश तिवारी, वैधनाथ प्रधान, सरोज मिश्रा सहित विभिन्न विधालयों के शिक्षक- शिक्षिकाए उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur