खरसावां/ Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत उदालखाम गांव में करमा एवं ईन्द के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शनिवार को शुभारंभ हुआ जिसमें कुल 64 टीमों ने हिस्सा लिया है. फुटबाॅल प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक की पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. खेलों के माध्यम से एकजुटता को बल मिलता है. श्रीमति गागराई ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट न केवल युवाओं के बीच खेल भावना को बढ़ावा देते हैं, बल्कि उन्हें अनुशासन, समर्पण और परिश्रम जैसे महत्वपूर्ण गुण भी सिखाते हैं.
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मिस्टी एफसी व विकास एफसी के बीच खेला गया. वहीं फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन 16 सितंबर को होगी. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई शामिल होंगे. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंहदेव, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सामड, रानी बानरा, पिंटू महतो, सुरेश मोहंती, गयासुर महतो, दीपक महतो आदि उपस्थित थे.