खरसावां/ Ajay Kumar सरगीडीह मैदान में 64 टीमें के बीच तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजित इस प्रतियोगिता तेंगे तेंगे एफसी व जय बजरंग एफसी के बीचे खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में तेंगे तेंगे एफसी को हरा कर जय बजरंग एफसी की टीम विजेता बनी. तीसरे स्थान पर किस्मत एफसी, चौथे स्थान पर परमसाई एफसी, चौथे स्थान पर पिताकलांग एफसी व चौथे स्थान पर बोडादरो एफसी की टीम रही.
फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों को आगे और बेहतर प्रदर्शन के लिये प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं से प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलता है. क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, उन्हें उचित प्लेटफॉर्म देने की आवश्यकता है. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में बेहतर खेल नीति बना कर खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का कार्य किया है. खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.