खरसावां: कुचाई प्रखण्ड के अंतर्गत जोबाजंजीर के गोमापाडिया फुटबाॅल मैदान में रक्षा बधन के अवसर नव युवक संघ जोबाजंजीर कुचाई के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गई. इस फुटबाॅल प्रतियोगिता में कोल्हान क्षेत्र से कुल 64 टीमों ने भाग लिया.
फुटबाॅल प्रतियोगिता के फाईनल मैच में दलभंगा फुटबॉल क्लब टीम को 1-0 से पराजित कर टाइगर जिंदा है चाईबासा की टीम चैम्पियन बनी. विजेता टीम टाइगर जिंदा है चाईबासा को खरसावां के विधायक दशरथ गागराई के हाथों पुरस्कार स्वरूप 70 हजार रुपये नगद देकर सम्मानित किया गया, जबकि उप विजेता टीम दलभंगा फुटबॉल क्लब को 50 हजार दिया गया. इसके अलावे तृतीय स्थान पाने वाली टीम भुरकुंडा को 30 हजार, चौथा स्थान पाने वाली टीम दुबराज फुटबॉल क्लब को 20 हजार, पाचवां स्थान पानेवाली टीम न्यू फैंसी बोय, छठा स्थान पर रहे
बोगा जोंगा, सातवां स्थान पर रहे
मिशन मुस्कान जमशेदपुर तथा आठवां स्थान पर रहे मुंडा फुटबॉल क्लब तमाड़ की टीम को 10- 10 हजार रूपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
इसके अलावे बेस्ट स्कोरर, बेस्ट गोलकीपर, एवं वेस्ट प्लेयर का पुरस्कार देकर खिलाडियों को सम्मानित किया गया. फाइलन मैच का शुभआरंभ खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर श्री गागराई ने कहा कि प्रतिस्पर्धा खिलाडियो के लिए उज्जवल भविष्य का माध्यम है. खेल कूद युवाओं के बीच न केवल उर्जा का संचार करती है, बल्कि रोजगार दिलाने में सहायक होता है. इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिप कालीचरण बानरा, बसंती गागराई, मुखिया करम सिंह मुंडा, धर्मेंद्र सिंह मुंडा, अर्जुन गोप, भरत सिंह मुडा आदि उपस्थित थे.