खरसावां/ Ajay Kumar प्रखंड के जोरडीहा पंचायत अंतर्गत बड़ाबाम्बो में मां पाउड़ी शिव मंदिर क्लब की ओर से ग्रामीण चैलेंज कप का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया है. उद्घाटन मैच दुधकुंडी व तेलाईडीह के बीच खेला गया. क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन शिक्षक मनोज गागराई ने फिता काटकर किया.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल का आयोजन होने से न सिर्फ आपसी भाईचारा बढ़ता है, बल्कि मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आयोजन होने से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होता है. खेल न केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती देता है बल्कि अच्छे इंसान बनने की नींव भी रखता है. शिक्षक मनोज गागराई ने आयोजन समिति का भी हौसला बढ़ाते हुए ऐसे आयोजन भविष्य में करते रहने की बात कही.
इस क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन 9 फरवरी को होगी. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई मौजूद रहेंगे. मौके पर रामदास नायक, विजय नायक, निकेश सिंहदेव, शुभम सिंहदेव, आकंक्षा महिला समिति के लक्ष्मी सिंहदेव, गिता केशरी, किशन प्रमाणिक समेत काफी खेल प्रेमी मौजूद थे.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)