खरसावां: रमजान का मुबारक महीना शुरू हो चुका है. यह महीना मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद खास होता है. इस पूरे महीने मुस्लिम लोग रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं.
एक माह तक मस्जिदों व घरों में इबादत का क्रम जारी रहेगा. तेज गर्मी में भूख और प्यास बर्दाश्त करके कुरान का पाठ अकीदतमंद कर रहे. साथ ही लोग नेकी के रास्ते पर चलने का संकल्प भी ले रहे हैं.
गुरूवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सातवा रोजा रखा है. रमजान का रोजा बड़ों के साथ- साथ मासूम बच्चों ने भी रखा. कई बच्चों की जिंदगी का यह पहला रोजा था. तपती धूप और गर्मी से बेपरवाह बच्चों ने अल्लाह और उसके रसूल की रजा हासिल करने के लिए भूख और प्यास की शिद्दत बर्दाश्त कर अमन चैन की दुआ की. गुरूवार को सातवे रोजे में ही भीषण गर्मी ने रोजेदारों का इम्तिहान लिया. जिन बच्चों ने पहली बार रोजा रखा उनके परिवार वालों ने उनकी हौसला अफजाई की. शाम को इफ्तार के वक्त बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. रोजा खोलते वक्त सभी ने अल्लाह से अमन चैन की दुआ मांगी.
खरसावां के बेहरासाई के निवासी जीशान अहमद के 9 साल के पुत्र जैद अहमद ने तीसरा रोजा रखा. जैद ने बताया कि खुदा की खुशनूदी हासिल करने के लिए भूख और प्यास को बर्दाश्त करना बड़ी बात नहीं है. उनके रोजा रखने पर पूरे घर में खुशी का माहौल है.
Reporter for Industrial Area Adityapur