खरसावां के गितीलता गांव में आयोजित दो दिवसीय रोजो मेला धार्मिक अनुष्ठानों के साथ संपन्न हो गया. मेला के अतिंम दिन भगवान शिव अराधना करने के लिए कोल्हान क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रदालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
श्रदालुओं ने भगवान के समक्ष शीश झुकाते हुए विधि- विधान से पूजा- अर्चना किया. साथ ही परिवार के साथ क्षेत्र के खुशहाली के लिए कामना की. शिव भक्तों ने जलते अंगारों पर नंगे पाव चलकर अपने भक्ति भाव का प्रदर्शन किया.
अंगारों में बड़े- बुजुर्ग ही नही नन्हे भक्तों ने जलते अंगारों पर चल भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए भक्ति का परिचय दिया. भगवान शिव के दरबार में पहुचकर कई जनप्रतिनिधियों ने भी पूजा- अर्चना की. इस दौरान श्रद्वालुओं ने पूजा अर्चना के साथ कालीका घाट, मोडा पाठ, सती पाठ, रजनी फुडा की परंम्पराओं का निर्वाहन किया.
श्रद्वालुओं ने भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि क्षेत्र में अपनी कृपा बनाये रखे. मेला में उमडी भीड एक पक्ष है आस्था दूसरा पक्ष है, शिव के प्रति आस्था हृदय से निकलती है. खुशिया दिखती नहीं, खुशी को कोई खरीद नही सकता है. जब आस्था व विश्वास बढ़ता है तभी खुशी मन से निकलता है.
Reporter for Industrial Area Adityapur