खरसावां: गुरुवार देर शाम खरसावां कुचाई मार्ग पर टाटा मैजिक और 407 के बीच टक्कर में मैजिक का चालक बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचाई पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सरायकेला निवासी टाटा मैजिक चालक 35 वर्षीय सुरेश कुमार मैजिक संख्या जेएच 06 एन- 0856 से गुरुवार की सुबह नीमडीह गया था. नीमडीह से चावल लोड कर खरसावां के रास्ते कुचाई जा रहा था. इसी क्रम में शाम 4:30 बजे खरसावां- कुचाई मुख्य मार्ग पर केरकेटा मोड़ एवं बयान गांव के बीच अपना संतुलन खो दिया और खरसावां की ओर आ रहे मालवाहक 407 वाहन संख्या जेएच जीरो 5 बीएम 4833 में सीधी टक्कर मार दी.
टक्कर से मैजिक चालक सुरेश पति बुरी तरह घायल होकर मैजिक में ही फंस गया. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे कुचाई ब्लॉक के मनरेगा कर्मी व ग्रामीणों के सहयोग से मैजिक चालक को बाहर निकाला गया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचाई पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि चालक के हाथ, चेहरे एवं पैर में गंभीर चोट लगी है.
घटना के बाद कुछ लोगों ने मालवाहक टाटा मैजिक में लोड चावल पर भी हाथ साफ कर लिया. मालवाहक टाटा मैजिक की टक्कर से 407 का ग्लास क्षतिग्रस्त हुआ है. घटना की सूचना पाकर कुचाई थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है.