खरसावां- सरायकेला मुख्य मार्ग के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदमडीहा के समीप बुधवार की सुबह तेज रफ्तार बाइक ने पैदल स्कूल जा रही कदमडीहा निवासी मो. इस्लादीन की पुत्री माही प्रवीन (7) को टक्कर मार दी. इस हादसे में माही प्रवीन बुरी तरह जख्मी हो गई.
आनन- फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने बच्ची को खरसावां के एक निजी नर्सिंग होम पहुंचाया. जहां बच्ची के माथे में तीन टाके लगे.
उधर, आक्रोशित ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने स्कूली बच्चों के साथ स्कूल के बाहर सुबह 9.30 बजे से खरसावां- सरायकेला मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया. करीब डेढ़ घंटे तक खरसावां- सरायकेला मार्ग जाम रहने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
ग्रामीण स्कूल के दोनो छोर पर बंपर लगाने की मांग कर रहे थे. दूरभाष द्वारा खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार के आश्वासन के बाद सुबह 10 बजे आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम हटवाया. स्कूली शिक्षक ने तीन दिनों के अंदर बंपर लगाने की बात कही. वही खरसावां थाना प्रभारी पिंटु मेहता भी पहुंचकर लोगों को किसी तरह समझा- बुझाकर कर घर भेजा. इसके बाद यातायात बहाल हो सका.
हादसे के बाद बाइक चालक मौके पर बाइक लेकर भाग गया. बता दे कि खरसावां के कदमडीहा में रहने वाले मो0 इस्लादीन के पुत्री माही प्रवीन (7) उत्क्रमित मध्य विधालय कदमडीहा के कक्षा-2 की छात्रा है. रोजाना की तरह बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह पैदन से स्कूल जा रही थी. स्कूल के समीप सरायकेला की ओर से आ रही एक होंडा बाइक ने उसको टक्कर में टक्कर मार दी. जिससें बच्ची जख्मी होकर गिर पड़ी. स्थानीय लोगों ने बच्ची को उठाकर एक निजी नर्सिंग होम में उसका इलाज कराया.
Exploring world