खरसावां Ramzan Ansari
खरसावां- सरायकेला मुख्य मार्ग पर गुरूवार देर रात अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार केटीएम बाइक अर्जुन पेड से टकरा गई. इस हादसे में चालक सहित दो युवक जख्मी हो गए. बाइक चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए जमशेदपुर एमजीएम रेफर कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार खरसावां प्रखंड के रेगोगोड़ा गांव के निवासी सुमन्त महतो (29), पिता स्व. संत महतो अपने दोस्त सह बंदिराम निवासी ललित महतो (30), पिता- शंकरसर महतो के साथ केटीएम बाइक संख्या जेएच-05, सीजेड-3254 से गुरूवार की रात 9.15 बजे खरसावां चांदनी चैक के चाऊमीन दुकान जा रहे थे. इसी क्रम में खरसावां- सरायकेला मुख्य मार्ग के गोढ़पुर कब्रिस्तान के समीप अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार केटीएम बाइक अर्जुन पेंड से टकरा गई.
बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि अर्जुन पेंड पर झुलने लगा. इस बाइक हादसे में बाइक चालक सुमंत महतो गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर पड़ा रहा. जबकि बाइक पर बैठा युवक ललित महतो दूर जाकर खेत पर गिर गया. इस हादसें में गंभीर रूप से जख्मी सुमंत महतो के सर, हाथ, पैर में गंभीर चैट लगा था, जिससे काफी खून बह चुका था. जख्मी बाइक चालक सुमंत महतो एंबुलेस के इंतजार में लगभग 45 मिनट तक सड़क पर पड़ा रहा.
स्थानीय लोग मजबूर होकर जख्मी युवक को बाइक पर अस्पताल ले जाने लगे. तभी श्री झारखंड सिमेंट कंपनी का एंबुलेस पहुचा. जिसके बाद युवक को सिमेंट कंपनी के एंबुलेस से सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया. जंहा जख्मी युवक की गंभीर हालत को देखते हुए जमशेदपुर एमजीएम रेफर कर दिया गया. लेकिन परिजनों उन्हे टीएमएच में भर्ती कराकर इलाज कराने का प्रयास कर रहे है. लगभग 23 घंटे गुजर जाने के बाद भी जख्मी युवक को होश नही आया है. युवक अब भी बेहोश है, जबकि बाइक पर सवार दूसरे युवक को मामुली चोट लगी थी.