खरसावां: शुक्रवार को खरसावां- चाईबासा मुख्य मार्ग के बुडीतोपा चौक के निकट स्कूटी सवार युवक ने अनियंत्रित होकर अर्जुन के पेड़ में जबर्दस्त टक्कर मार दिया. जिसमें स्कूटी चालक सहित दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
दोनों जख्मी व्यक्तियों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आमदा पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरसावां पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने स्कूटी चालक को मृत घोषित कर दिया, जबकि स्कूटी में सवार दूसरे व्यक्ति की स्थिति गंभीर है. मिली जानकारी के अनुसार खरसावां थाना क्षेत्र के रीडिंगदा गांव के निवासी ज्ञान सिंह हेंब्रम (55) एवं बुधराम कुरली (40) शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे अपनी स्कूटी से नशे की हालत मे खरसावां से आमदा की ओर जा रहे थे. खरसावां के बुडीतोपा चौक के समीप चाईबासा की ओर से खरसावां की ओर आ रही लाइन ट्रैक को देखकर अनियंत्रित होकर स्कूटी चालक ने अर्जुन के पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी. पेड़ से स्कूटी के टकराते ही दोनों युवक वहीं पर जख्मी हो कर गिर पड़े. दोनों युवकों के सिर व छाती में गंभीर चोट लगी थी. सिर से काफी खून बह रहा था. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आमदा पुलिस द्वारा दोनों को खरसावां अस्पताल लाया गया. जहां अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सक ने जख्मी ज्ञान सिंह हेंब्रम को मृत घोषित कर दिया. ज्ञान सिंह हेंब्रम के सर में काफी गंभीर चोट लगी थी. जिसके कारण काफी खून बह चुका था. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक का शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि उसके साथी बुधराम कुरली का इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन