खरसावां: प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर एक समीक्षात्मक की बैठक पीएम आवास के ब्लॉक को- ऑर्डिनेटर लिपिका राउत की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में खरसावां प्रखंड के बुरूडीह, सिमला, चिलकू, बडाआमदा दलाईकेला, कृष्णापुर, जोरडीहा, तेलाईडीह, जोजोडीह, खरसावां, हरिभंजा, रिडिंग व विटापुर पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना की बारी- बारी से समीक्षा की गई.
बीडीओ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि खरसावां प्रखंड में वर्ष 2016 से वर्ष 2022 तक 6527 प्रधानमंत्री आवास बनाने की स्वीकृती दी गई. जिसमें से 6149 आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. जबकि 378 पीएम आवास अधूरा पड़ा है. जिससे आगामी 30 जून तक पूर्ण करने का निर्देश दिया है.
मौके पर श्रीमती राउत ने कहा कि आवास को ससमय पूर्ण कराये. जो लाभुक जान- बूझकर आवास निर्माण कार्य पूर्ण नही कर रहे है या आवास की राशि अन्य कार्य में खर्च कर निर्माण कार्य नही करा रहे है. वैसे पुराने लाभुक जल्द से जल्द आवास निर्माण कार्य पूर्ण करे. अन्यथा कानूनी कारवाई की जाएगी. इस बैठक में मुख्य रूप से पीएम आवास के को- ऑर्डिनेटर लिपिका राउत, सहित पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व स्वयंसेवक आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur