खरसावां: प्रखंड मुख्यालय में मनरेगा योजना के तहत बागवानी योजना को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने बारी- बारी से खरसावां प्रखंड के जोजोडीह, बड़ाआमदा, तेलाईडीह, दलाईकेला, जोरडीहा, रिडिंग, हरिभंजा, कृष्णापुर, बुरूडीह, सिमला, चिलकू, विटापुर एवं खरसावां पंचायतो में मनरेगा के बागवानी योजना की समीक्षा कर कई दिशा- निर्देश दिए गए.
समीक्षा में पाया गया कि खरसावां प्रखंड में कुल 80 एकड़ जमीन पर बागवानी करने का लक्ष्य मिला है. जिसमें से 34 एकड़ जमीन पर बागवानी के लिए स्वीकृति दी गई है. मौके पर श्री कुमार ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी योजना झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. आम बागवानी काफी लाभप्रद योजना है. तीन सालों तक देखभाल करें तो इसका लाभ मिलने लगेगा. बागवानी में तीन सालों पहले जिन्होंने आम के पौधे लगाये गये हैं, उस आम के पेड़ में आम फलने लगे हैं, लाभुक काफी खुश हैं. आगे दो तीन वर्षों मे यहां के आम दूसरे प्रदेशों में निर्यात होने लगेंगे. इससे किसान लाभान्वित होगे. उन्होने कहा कि बागवानी उत्पादन में वृद्धि करना, पोषण सुरक्षा में सुधार तथा किसानों के लिए आय सृजन में सहायता करना, बागवानी विकास के लिए चल रहे अनेक योजनाबद्ध कार्यक्रमों को आपस में सहक्रियाशील रूप में सहयोगी बनाना तथा इन्हें दूसरे की ओर अभिमुख होकर काम करने के लिए प्रोत्साहित करना है. इस दौरान शत- प्रतिशत बागवानी योजना का लक्ष्य पूरा करने, अधिक से अधिक किसानों को बागवानी योजना से जोड़कर उसका लाभ देने का निर्देश दिया गया.
इस बैठक में बीडीओ गौतम कुमार, बीपीओ रानो कुमारी बास्के, लेखापाल बबलु महतो, सहित विभिन्न पंचायतों के रोजगार सेवक, बीएफटी, सीएफटी आदि उपस्थित थे.