खरसावां: प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में प्रखंड पंचायत समिति की एक बैठक प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा की अध्यक्षता में की गई. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले तसर विभाग, विधुत विभाग, पथ निर्माण विभाग एवं जल संसाधन विभाग को शोकॉज किया गया. इस बैठक में बिजली विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, आपूर्ति विभाग, स्वास्थ विभाग, पशुपालन विभाग, मनरेगा, आवास योजना सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं की बारी- बारी से समीक्षा की गई. साथ ही कई दिशा- निर्देश दिया गया.
मौके पर श्री जामुदा ने कहा कि सरकार द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. उक्त योजनाओं को अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाएं, तभी सरकार का उद्देश्य पूरा होगा. समीक्षा मे पाया गया कि खरसावां प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित 176 आवासों को पूर्ण करने, शिक्षा विभाग मे सावित्री बाई फूले योजना के तहत छूटे हुए आवेदन प्राप्त करते हुए उन्हें योजना का लाभ देने, पदमपुर हाई स्कूल में शिक्षक से संबंधित विवाद की विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने, सीएचसी में रात्री में डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहने के कारण परेशानी होने, सिविल सर्जन से डॉक्टर उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत करने एवं निराकरण करने का प्रस्ताव रखा गया. वहीं बाल विकास परियोजना की ओर से प्रखंड स्तर पर सभी पंचायतों में मैरेज सर्टिफिकेट निर्गत किया गया. साथ ही इस संबंध में अधिक से अधिक मिडिया के माध्यम से प्रचार- प्रसार करने, जल नल योजना के तहत जोरडीहा पंचायत के कोतवालसाई में कार्य अधूरा है, जिसे पूर्ण करने, ढलाइकेला पंचायत के पानपोस ग्राम में जमीन उपलब्ध नहीं होने से कार्य लंबित रहने, ग्राम जल समिति का गठन करते हुए इसकी सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराने, स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत् 103 आवेदन जिला भेजने, केसीसी के तहत् कुल 408 आवेदन बैंक को भेजा गया है. जिसमे से 109 आवेदन स्वीकृति करने, सोलर सेट हेतु 45 लाभुको का चयन हुआ है. जिसमें 21 लाभुकों को वितरण किया गया है.
इस बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ प्रधान मांझी, प्रधान लिपिक ओम प्रकाश सिंह, चिकित्सक डॉक्टर कन्हैया लाल उरांव, बीपीओ पंकज कुमार महतो, मुखिया सुनीता तापे, मुखिया सीनी गागराई, नागेश्वरी हेम्ब्रम सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, पंसस आदि उपस्थित थे.