खरसावां/ Ajay Kumar भारतीय सेना में अपनी नौकरी पूरी करके हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए सैनिक विजय कुमार साहू का ग्रामीणों ने जिस तरह से स्वागत किया वह चर्चा का विषय बना हुआ है. खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, समाजसेवी बासंती गागराई समेत आम से लेकर खास लोग जवान के पैतृक गांव खरसावां के आसनतलिया पहुंचकर रिटायर सेना के जवान विजय कुमार साहू को बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

वहीं लोगों की भावनाएं देखकर सेवानिवृत सैनिक भी भावुक हो गए और कहा यह प्यार और सम्मान कभी नहीं भूल पाएंगे. बता दें कि आर्मी जवान 31 जनवरी 2025 को असम से सेवानिवृत्त हो गए. वे बेंगलुरु, श्रीगंगानगर, पठानकोट, गांधीधाम, जम्मू कश्मीर, जोधपुर, उधमपुर, जम्मू कश्मीर, सूरतगढ़ जैसे जगह पर अपने देश सेवा के लिए आर्मी के एयर डिफेंस में तैनात थे. वहीं आसनतलिया गांव में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया. जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी एवं समाज के लोग उक्त गांव पहुंचकर सेना के सेवानिवृत जवान विजय कुमार साहू को बुके देकर सम्मानित किया. मौके पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव छोटराय किस्कु, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, अनुप सिंहदेव, अरूण जामुदा, जोजोडीह पंचायत के मुखिया मंगल जामुदा, दशरथ महतो, अजय सामड, कलिया जामुदा,भवेश मिश्रा, अकबर जिया, संजू हाईबुरू, कृष्णा प्रधान, यशोदा गोप, सुकरा महतो, सुनील साव, रंगबाज बेहरा, सुरेश मोहंती, यशवंत प्रधान आदि मौजूद थे.
