खरसावां: कुम्हारसाई स्थित मां तारा मंदिर में वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस दौरान पारंपरिक चंडी पाठ के साथ भंडारा का भी आयोजन किया गया. श्रद्वालुओं ने विधि- विधान के साथ पूजा- अर्चना कर परिवार के सुख- समृद्धि की कामना की.
चंडी पाठ का वाचन पुरोहित प्रदीप चंद्र दास द्वारा पूजा किया गया. इस वार्षिकोत्सव में काफी संख्या में श्रद्वालुओं ने पहुंचकर मां तारा के समक्ष शीश झुकाया. साथ ही मां के दर्शन कर मन्नतें मांगी. पूजा समाप्ति के बाद देर शाम भंडारा का आयोजन कर लगभग पांच सौ श्रद्वालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया.
बता दें कि सरायकेला- खरसावां जिला के खरसावां कुम्हारसाई स्थित माता का प्रसिद्ध मंदिर स्थापित है. लगभग 101 साल पहले से ही स्थापित मां तारा मंदिर का पुनरुत्थान विगत 7 जून 2021 को किया गया था. आज मां तारा के नए मंदिर का द्वितीय वार्षिक उत्सव मनाया गया. धार्मिक मान्यता है कि चंडी पाठ करना बेहद ही शुभ माना जाता है. इसका पाठ कार्य सिद्धि, अभय प्राप्ति और त्रिबिध तापों से मुक्ति प्रदान करने वाला है. इसमें मां के तीन चरित्र प्रथम चरित्र, मध्यम चरित्र और उत्तम चरित्र का वर्णन किया गया है. इस दौरान मुख्य रूप से विमला प्रसाद सारंगी, रंजीत सारंगी, सुशील सारंगी, जयजीत सारंगी, सुभाष सारंगी, सुजीत सारंगी, सूरत सांडगी, अभिषेक सारंगी, अभिजीत सांडगी, रंजू लता सारंगी, पूनम सारंगी, उषा सारंगी, अनीता पंडा सहित सारंगी परिवार के सदस्य गण उपस्थित थे.