खरसावां : खरसावां प्रखण्ड के गितीलता गांव में भाजपाईयो ने भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता रहे स्व रामचन्द्र प्रधान की 24वीं पुण्यतिथि मनाई. भाजपाईयों के अनुसार विगत 29 सितम्बर 1999 को असमाजिक तत्वों के द्वारा खरसावां के बेगनाडीह गांव के खेत पर उसकी हत्या कर दी गई थी. भाजपाईयों ने स्व प्रधान को श्रद्वाजलि देते हुए उपके आत्मा शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया.
पुण्यतिथि कार्यक्रम में पहुचे खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने स्व प्रधान को श्रद्वांजलि देते हुए कहा कि रामचंद भाजपा के सच्चे और अच्छे सिपाही थे. उनके बताए मागों पर चलकर ही समाज का कल्याण किया जा सकता है. समाज के निचले पायदान पर बैठे व्यक्ति तक विकास की किरण पहुचाना ही स्वं प्रधान को सच्ची श्रद्वांजलि होगी. इस दौरान स्वं प्रधान को श्रद्वाजलि देने वालों में पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, प्रखंड अध्यक्ष प्रशात कुमार महतो, कुवंर सिंह बानरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय महतो आदि शामिल थे.