खरसावां: शहीद पार्क के मुख्य गेट में पर्यावरण संस्कृति सुरक्षा मंच खरसावां के तत्वाधान में गुरूवार को राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गई. जिसका उदघाटन खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा एवं जिला परिषद सदस्य काली चरण बानरा द्वारा राहगीरों और ग्रामीणों के बीच पानी व चना वितरण कर किया.


मौके पर श्री जामुदा ने कहा कि इन दिनों चिलचिलाती धूप, उमस व लू के चलते राहगीरों व बाजार आने वाले लोगों को पानी के लिए दिक्कत उठानी पड़ रही थी. इस लिए जगह जगह प्याउ की व्यवस्था अति आवश्यक है. उन्होने कहा कि जरूरतमंद की मदद, भूखे को भोजन और प्यासे को पानी देना हर व्यक्ति का सबसे बड़ा धर्म है. हर किसी को जाति- धर्म से ऊपर उठकर इसका पालन करना चाहिए.
वही जिप श्री बानरा ने कहा कि किसी प्यासे को पानी पिलाने से बड़ी कोई समाज सेवा नही है. प्यासे व्यक्ति को पानी पिलाना भी ईश्वर की भाक्ति है. ज्येष्ठ माह में पेयजल सेवा से बड़ी सेवा नहीं हैं. प्यासे को पानी पिलाना हर भारतीय समाज को बड़े पुण्य का काम है. वही पर्यावरण संस्कृति सुरक्षा मंच खरसावां के संस्थापक प्रभात सिंह स्वासी ने कहा कि नेक कार्यों से आत्म संतुष्टि मिलती है. इस दौरान मुख्य रूप से प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, जिप काली चरण बानरा, संस्थापक प्रभात सिंह स्वासी, संदीप नंदा, दीपक कर चौधरी, अजय नापित, मदन नापित, विशाल बिषेई, शिशिर महतो, सूरज बारिक, सुमित पटनायक आदि उपस्थित थे.
