खरसावां : खरसावां में सरकारी खर्च पर होने वाले विभिन्न् धार्मिक पूजा-अर्चना के निवार्हन को लेकर सरकारी पूजा समिति की एक बैठक खरसावां प्रखंड के सभागार भवन में अंचल अधिकारी कुमारी शीला उरावं की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा व प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार के उपस्थिति में मां दुर्गा पूजा और मां काली के पूजा-अर्चना का निवार्हन पारंपरिक रीति-रिवाज के तहत एवं झारखंड सरकार के गाइडलाइन के तहत करने का निर्णय लिया गया. खरसावां में आगामी 20 से 24 अक्टुबर तक सरकारी स्तर पर होने वाले दुर्गा-पूजा में इस वर्ष 1,25,000 रूपये खर्च होगे.
जबकि आगामी 12 नवबंर को सरकारी स्तर पर होने वाले मां काली पूजा-अर्चना का सफल निवार्हन हेतु समिति के सदस्यों को कई जिम्मेदारी दी गई. साथ ही पूजा अर्चना के दौरान मंदिर में लाईटिग व्यवस्था करने, मंदिर में आने वाले श्रद्वालुओ को ध्यान में रखकर सुरक्षा व्यवस्था करने, दुर्गा पूजा त्योहार के माध्यम से शांति व सदभावना का संदेश समाज को देने पर विचार विमर्श किया गया. इसके अलावे खरसावां के सरकारी रथ निर्माण को लेकर भी विचार विमर्श किया गया.
इस बैठक में मुख्य रूप से खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ गौतम कुमार, सीओ कुमारी शीला उरावं, चिकित्सा प्रभारी डॉ कन्हैलाल उरावं, अंचल नाजीर सह प्रधान लिपिक कामेश्वर पडिहारी, पीडब्लूडी के सहायक अभियता ललित कुमार नायक, मनोज कुमार पति, मानिक प्रसाद सिंहदेव, सुशील सांड़गी, गोवधन राउत, राकेश दास, राकेश नायक, विजय पात्र, परशुराम दास आदि उपस्थित थे.