खरसावां: प्रखंड अंतर्गत अंग्रेजी माध्यम का एकमात्र सरकारी विद्यालय मॉडल स्कूल खरसावां के झारखंड अधिविध परिषद द्वारा मंगलवार को जारी इंटरमीडिएट साइंस का परिणाम शत- प्रतिशत रहा है. इसके सभी छात्र- छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. इसमें सारिया खानम जिले की थर्ड टॉपर बनी है जिससे स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाओं में हर्ष व्याप्त है. सारिया ने बताया कि वह नीट की तैयारी कर डॉक्टर बनना चाहती है.
गौरतलब है कि इस स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा में साइंस, एवं आर्ट्स के विद्यार्थी पहली बार शामिल हुए थे. इसमें साइंस के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है. सरकारी निर्देश के अनुसार विद्यालय के टॉप 10 विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों के साथ स्कूल की ओर से मंगलवार को सम्मानित किया गया. विद्यालय की साइंस टॉपर सारिया खानम कुल 440 यानी 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रही, आलिया खानम कुल 424 यानी 84.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर एवं सूरज पुष्टि कुल 422 यानी 84.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहा. चौथे स्थान पर जया प्रामाणिक 82.8 प्रतिशत, पांचवें स्थान पर जीनत परवीन 80 प्रतिशत, छठे स्थान पर सुरभि महतो 77.6 प्रतिशत, सातवें स्थान पर शिवा साहू 77.2 प्रतिशत, आठवें स्थान पर सैफा नाज 75.4 प्रतिशत, नौवे स्थान पर अजय महतो एवं सुमन कर्मकार 75.2 प्रतिशत एवं दसवें स्थान पर प्रिया महतो 74.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया.
विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार की तरफ से इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उच्च शिक्षा हेतु सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई. प्रभारी प्रधानाध्यापिका बासुमती मिश्रा ने कहा कि हमारे विद्यालय में कम संसाधनों के बावजूद एवं कक्षा 6 वीं से 12वीं तक के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला के सभी विषयों को देखते हुए केवल तीन शिक्षकों द्वारा इस प्रकार का उत्कृष्ट रिजल्ट करना हमारे लिए अत्यन्त गौरवपूर्ण है. इस उत्कृष्ट रिजल्ट के पीछे शिक्षक जीडी महन्त एवं शिक्षिका शशिवाला बागे का मार्गदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा. साथ ही विद्यार्थियों के माता- पिता एवं अभिभावकों का स्कूल के प्रति विश्वास एवं सहयोग ने हमें गौरवान्वित किया.