खरसावां: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की माध्यमिक परीक्षा में सरायकेला- खरसावां जिला की टॉपर बनने एवं राज्य स्तर पर टॉप टेन में शामिल खरसावां की बेटी रश्मिता पति को श्री पशुराम शक्ति सेना जिला कमेंटी सरायकेला- खरसावां द्वारा सम्मानित किया गया.
श्री पशुराम शक्ति सेना के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सुशील सारंगी के नेतृत्व में खरसावां के बजारसाई स्थित रश्मिता पति के घर पहुचे और मां सरस्वती की तस्वीर देकर सम्मानित किया. साथ ही उसके उज्जवल भविष्य की कामना की.
मौके पर श्री सारंगी ने कहा कि खरसावां की बेटी रश्मिता पति ने 96‐20 प्रतिशत अंक लाकर जिला की टॉपर बनी है. इस उपलब्धि ने खरसावां के साथ- साथ जिले का गौरव बढ़ाया है. आगे नित नई ऊचाइयों को छुएं ऐसी शुभकामना है. उन्होने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई मोल नहीं है. हर इंसान यह चाहता है कि वह अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करे. इसके लिए वह प्रयास करता है, लेकिन बहुत से लोग बिना प्रयास के ही सफलता प्राप्त करना चाहते हैं. यह सिर्फ एक दिवास्वप्न है जो कि पूरा नहीं हो सकता. आदमी को अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम करना ही होगा. बेटियां जिस तरह आगे बढ़ रही हैं ये संकेत है कि समाज अच्छे दिशा में जा रहा.
उन्होंने विधालय प्राचार्य, शिक्षक, जिले के बेहतर रिजल्ट में अपना योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया. इस दौरान मुख्य रूप से श्री परशुराम शक्ति सेना के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सुशील सारंगी, अजय सारंगी, नन्दु पाण्डेय, उत्तम मिश्रा, सुजीत हाजरा, विप्लव पाणी, सरोज मिश्रा, मानु नन्द आदि उपस्थित थे.