खरसावां : मध्य प्रदेश के सीधी में आदिवासी युवक पर भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला द्वारा पेशाब किये जाने को लेकर खरसावां में लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब झारखंड में भी बीजेपी के खिलाफ झामुमो ने मोर्चा खोल दिया है. खरसावां विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप के नेतृत्व में झामुमो के नेता-कार्यकर्ताओं के द्वारा पेशाब कांड के बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला का पुतला पर जूता का माला पहनाकर जुलूस निकाला गया.
भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए झामुमो नेता और कार्यकर्ताओं ने खरसावां झामुमों कार्यालय से प्रवेश शुक्ला का पुतला पर जूता का माला पहनाकर और साथ में चप्पल-जूतों से पिटाई करते हुए बाइक जूलुस निकाला गया. जो खरसावां के बेहरासाई, कुम्हारसाई, बजारसाई का भ्रमण करते हुए खरसावां चांदनी चौक पहुचकर भाजपा मुर्दाबाद के नारा लगाते हुए पुतला दहन किया. मौके पर श्री गोप ने कहा कि भाजपा की यही चाल-चरित्र है. भाजपा का आदिवासी विरोधी, दलित विरोधी, अल्पसंख्यक विरोधी तो कभी महिला विरोधी चरित्र समय-समय पर उजागर होता रहता है.
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा वहां नौटंकी करने से आदिवासी समाज की इज्जत नहीं आ जायेगी. इन पिछड़े लोगों को दिल से आत्मसात करना होगा, तभी हम आदिवासी और दलित के दिल में जगह बना पाएंगे. श्री गोप ने कहा कि भाजपा शुरू से ही आदिवासी-दलित विरोधी कार्याे में रही है. इनके इस कुकर्मों से समस्त आदिवासी समाज के सम्मान को कलंकित किया है. आदिवासी समाज इन्हें कभी माफ नहीं करेगा.
उन्होंने बताया कि जिस तरह से भाजपा के एक नेता ने आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब किया यह अमानवीय अपराध है. इंसानियत शर्मशार हुई है. इससे भाजपा का आदिवासी दलितों के प्रति नफरत और घिनौना चरित्र उजागर हुआ है. राष्ट्रपति बना देने से एवं आदिवासी को प्रदेश अध्यक्ष बना देना सिर्फ़ आदिवासियों के लिए आईवाश है. इनके असली चेहरा आदिवासियों की प्रति हमेशा नफरत रहा है. इस चीज को आदिवासियों को समझना और उन्हें सबक सिखाने की आवश्यकता है. इस दौरान मुख्य रूप से अरूण जामुदा, प्राण मेलगाड़ी, भवेश मिश्रा, बबलु हेम्ब्रम, लक्ष्मण मांझी, धनु मुखी, सुमित्रा रविदास, ललन तिवारी, लक्ष्मी तांती, जयमति सामड, अजय सामड, जेमा सोय, जमुना सोय, खिरोद प्रमाणिक, मो0 सलाम, अमर सिंह हांसदा, गोविंद हाईबुरू, साधु चरण सोय, कृष्णा चन्द्र प्रधान आदि झामुमो नेता-कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur