खरसावां (Ramzan Ansari) सरायकेला जिले के खरसावां प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरूवार को महिलाओं को जोड़ने की पहल के तहत झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा उद्यमिता विकास पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जेएसएलपीएस व ओएसएफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पखवाड़ा का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य सावित्री बानरा, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, प्रखंड बिकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रुप से किया.
मौके पर श्रीमति बानरा ने कहा कि सरकार महिलाओं को बैक से जोडकर आत्मनिर्भर बनानें का काम कर रही है. इसका लाभ उठाये. वही श्री जामुदा ने कहा कि झारखंड सरकार जेएसएलपीएस संस्था के माध्यम से महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस पहल कर रही है. महिला समूहों को विभिन्न बैंकों से जोड़कर उन्हें ऋण मुहैया कर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है.
विज्ञापन
वही श्री कुमार ने कहा कि उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार विगत 1 से 15 जुलाई तक उद्यमिता विकास पखवाड़ा चलाया जा रहा है. इसके तहत नॉन फार्म लाइवलीहुड के विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन को गति देने हेतु महिलाओं को उद्यमिता से जोड़ने की पहल की जा रही है. ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सके. उन्होने कहा कि गरीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षित करने के साथ ही उन्हें उद्यम से जोड़ने की आवश्यकता है. एग्रीकल्चर और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट एवं प्रोसेसिंग, मेडिकल आदि सेक्टरों में भी संभावनाएं तलाश कर महिलाओं को प्रशिक्षित करने की जरूरत है. साथ ही उन्हें उद्यम से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाया जा सके. वही जेएसएलपीएस के बीपीएम अनिल सिंह ने कहा कि पिछले वितीय वर्ष में 92 उद्यमिता को ओएसएफ फंड के तहत 45 लाख रूपया दिया जा चुका है. इसके अलावे 930 समूहों को बैक से जोडकर लगभग 10 करोंड रूपये दिया गया है. जबकि इस वर्ष 150 लाभुकों को चयनित करने का लक्ष्य रखा गया है. ताकि उनका आजीविका को बढ़ाया जा सके.
इस दौरान मुख्य रूप से जिप सावित्री बानरा, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ गौतम कुमार, बीपीएम अनिल सिंह, बीपीओ माटाराम करूवां, एफटीसी रानी पल्लवी, सीसी अनिता सोय, पंसस बिमल पुष्टी, मीरा हांसदा, आबिद खान, गोविद हाईबुरू, सुखमति गागराई, जुली मिश्रा, मुखिया सुनिता तापे, सीनी गागराई, नागेश्वरी हेम्ब्रम, बिशुलाल मांझी, सबिता मुंडारी, लक्ष्मी सोय सहित बैंक प्रबंधक व महिला समूह के सदस्य उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन